चोरों ने घर में नकद काटकर लाखों का माल किया पार
हुसैनगंज (फतेहपुर) । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरे पडरी गांव में बीती रात चोर एक मकान से लाखों का सामान ले गए। जानकारी के अनुसार गांव के सुनील पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद यादव के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से नकब काटकर कि लाखों की चोरी सुबह पड़ोस के रहने वाले एक लड़के द्वारा पीड़ित परिवार के घरवालों से बताया कि आपके घर के पीछे की दीवाल में ईटे निकाले गए हैं तो घर वालों ने जाकर देखा और घर के अंदर घुसकर सामान की जानकारी की तो पता चला चांदी की हाफ पेटी ,बिछुआ चांदी, छागल चांदी के एक जोड़ी, एक जोड़ी तोड़ियां चांदी की, पांच पत्तियों का सोने का हार, एक जोड़ी सोने का झुमका एक सोने की अंगूठी और बक्से में रखे ₹30000 नगद चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित द्वारा थाने में चोरी की तहरीर दी गई है थाना प्रभारी रंणजीत बहादुर सिंह ने बताया है कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।