मनाया गया अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद तथा बाल गंगाधर तिलक का जन्म दिन

 मनाया गया अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद तथा बाल गंगाधर तिलक का जन्म दिन



जगह जगह पर आयोजित किए गए कार्यक्रम


बिंदकी फतेहपुर।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद तथा बाल गंगाधर तिलक की जयंती नगर व क्षेत्र के कई स्थानों पर मनाई गई इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि दोनों ही महापुरुषों ने देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान दिया जिसे देश कभी भुला नहीं सकता है उन्हें हमेशा हमेशा याद किया जाएगा।

नगर के ललौली रोड के समीप आदर्श व्यापार मंडल के कार्यालय में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी जान निछावर कर दिया था देश के लिए कुर्बानी देने वाले ऐसे महान क्रांतिकारी को यह देश जब तक सूरज चांद रहेगा याद रखेगा इस मौके पर बीजेपी नेता व आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता डैडी ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने जो अपनी जान की कुर्बानी की थी उसी कुर्बानी के कारण आज हम अपने देश में आजाद हैं उन्हें हमारा देश हमेशा याद रखेगा इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के नगर महामंत्री निरंजन श्रीवास्तव के अलावा नरेंद्र गुप्ता रामप्रसाद शिवकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही के प्राथमिक विद्यालय में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद तथा बाल गंगाधर तिलक की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किए इस मौके पर पत्रकार सत्यनारायण सिंह उर्फ बबलू शिक्षक विकास द्विवेदी अनुपम तथा अंशुल गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ