प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भूलेख अंकल के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भूलेख अंकल के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न



फतेहपुर।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भूलेख अंकन के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी न्याय पंचायतवार लेखपाल व कृषि प्राविधिक सहायक की ड्यूटी लगाकर प्रधानमंत्री किसान संम्मान योजनांतर्गत भूलेख अंकन का कार्य तेजी से कराया जाए, इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें । फीडिंग के कार्य के लिए कंप्यूटर आदि की व्यवस्था कराकर पोर्टल में ऑनलाइन किया जाए, इस कार्य पर परस्पर निगरानी बनाए रखे कार्य मे शिथिलता क्षम्य नही होगी ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, तहसीलदार खागा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ