जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र डायट ऑडिटोरियम में योग प्रशिक्षण में प्रमाणन पाठ्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
फतेहपुर।जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र(डायट), फतेहपुर के डायट ऑडिटोरियम में योग प्रशिक्षण में प्रमाणन पाठ्यक्रम का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने दीप प्रज्वलित व माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि योग से शरीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास में सहायक होता है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो के छात्राओ को योग का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए शारीरिक शिक्षा(पीटी शिक्षक) को एन्जेल नेचर क्योर संस्थान द्वारा एक माह का योग का प्रशिक्षण देकर योग के लिए प्रशिक्षण किया जाएगा, प्रशिक्षित योग अध्यापक/अध्यापिका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के छात्राओ को योग शिखायेंगे । योग के लिए छः माह का प्रशिक्षण कक्षा-06 से 08 तक के छात्राओ को दिया जाएगा, के बाद परीक्षा भी करायी जाएगी, परीक्षा में सफल छात्राओ को योग प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एन्जेल नेचर क्योर संस्थान द्वारा दिया जाएगा । प्रशिक्षित योग अध्यापक छात्राओ को योग सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल है , जो उनके जीवन में सार्थक साबित होगा । योग शिक्षा के साथ ही व्यवसाय से जुड़ने का एक माध्यम बनेगा, जो उनके जीवन में व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगा । नीति आयोग द्वारा दी गयी धनराशि से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करके आच्छादित किया गया है । बालिकाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए शिक्षा के साथ ही योग भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । छात्राओ के हृदय में शिक्षा के प्रति एक अलख आरोपित करने का कार्य करें, जिससे कि शत प्रतिशत छात्राएं शिक्षा से जुड़कर अपने जीवन को संवार सके । योग का प्रशिक्षण चयनित अध्यापक पूरी इच्छा शक्ति से योग का प्रशिक्षण ले और पूरे मनोयोग के साथ छात्राओ को योग सिखाकर पुण्य के भागीदार बने ।
*एन्जेल नेचर क्योर के पदाधिकारी अंगद सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।*
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डायट प्राचार्य नजीरुद्दीन अंसारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।