बाबा कामतानाथ के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

 बाबा कामतानाथ के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब



सैकड़ों की संख्या में लोग ओती गांव से चित्रकूट के लिए पैदल यात्रा पर निकले


फतेहपुर।अशोथर विकास खंड के ओती गांव से चित्रकूट स्तिथ क़ामतानाथ बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू हो गई है , यह यात्रा कई दिन चलेगी जिसका समापन बाबा कामतानाथ चित्रकूट में होगा ,जहां पर भक्त कीर्तन व भंडारे का आयोजन कर पूजा पाठ करेंगे ,  ओती प्रधान सुशील भदौरिया काका के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में लोग अपने आराध्य को मनाने व दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। पैदल यात्रा में जाने वाले भक्तों की विदाई के लिए ग्राम ओती के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए जिनमें महिलाएं बच्चे व बूढ़े बुजुर्गों ने बाबा के दर्शन को जाने वाले भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर उनकी यात्रा के लिए मंगल कामनाएं की बाबा कामतानाथ के दर्शन करने वालों में मुख्य रूप से  सुखबीर , राजेंद्र , अवधेश द्विवेदी,अदीप प्रजापति आदि आधा सैकड़ा महिलायें , बच्चे , और पुरुष चित्रकूट दर्शन के लिए निकले है , काका भदौरिया ने बताया कि पैदल यात्रा कई दिन चलेगी और चित्रकूट पहुँच कर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र