लाकर तोड़,खोद डाली नीव...इंजन चोरी
बिंदकी फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव में खेत में बने ट्यूबवेल से बीती रात चोरों ने लाकर तोड़कर नीव खोद इंजन पार कर दिया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानेद्र कुमार का खेतो में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल है।जिसमे दस हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है।सोमवार देर रात्री चोरों ने उसे अपना निशाना बनाया और लाकर तोड़कर इंजन चुरा ले गया।इंजन चोरी के लिए नीव भी खोद डाली।पीड़ित ज्ञानेंद्र ने बताया पुलिस को सूचना दिया है।इंजन की कीमत पचास हजार के आसपास है।