कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नारी सशक्तिकरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
प्रतिभागी छात्राओं नें प्रतिभा का किया प्रदर्शन
ब्लाक प्रमुख मलवाँ शशि सिंह ने पेश की मिशाल
प्रमुख नें बच्चों की बीच मनाया जन्मदिन मध्यान्ह भोजन का आयोजन के साथ उपहार किया भेंट छात्राओं में दौडी खुशी की लहर
चौडगरा (फतेहपुर )।जनपद के मलवाँ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंवरपुर में ब्लाक प्रमुख मलवाँ शशि सिंह नें 47 वां जन्मदिन छात्राओं के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया। जहां छात्राओं ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित आगंतुकों का मन मोहा जहां सभी नें ताली बजाकर प्रतिभागी छात्राओं की हौसला अफजाई की।
इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख मलवाँ शशि सिंह नें केक काट बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए मध्यान्ह भोजन के आयोजन के साथ 85 छात्राओं को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्राओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
खंण्ड विकास अधिकारी मलवाँ पारुल कटियार नें गीत के माध्यम से नारी सशक्तिकरण प्रस्तुति पर छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागी प्रतिभाओं को दी शुभकामनाएं!
इस मौके पर रमनजीत सिंह, गुड्डू दुबे, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया,संगीता सोनकर ग्राम प्रधान, आदित्य प्रताप सिंह, सचिव प्रमोद वर्मा, अर्चना सिंह, राघवेंद्र सिंह, वार्डन आकांक्षा दुबे, संध्या दुबे, रीना त्रिपाठी, अमिता देवी, निशी, मोना सिंह,अंशू देवी प्रमुख रूप से रहे मौजूद।