ड्यूटी में तैनात होमगार्ड को ई-रिक्शा चालक ने पीटकर किया घायल,हालत गम्भीर
अतिक्रमण कारियों की दंवगई व पुलिस की लापरवाही बनी काल
फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा में ई रिक्शा चालकों व अतिक्रमण कारियों की दबंगई एक बार फिर सरेआम कस्बे मुख्य चौराहे में देखने को मिली। कस्बा बाजार लालूगंज में होमगार्ड संतोष कुमार अपने साथी होमगार्ड विमल कुमार के साथ ड्यूटी कर रहा था।पहले तो दुकानदार आगे बढ़ा कर अतिक्रमण किये हुए है और दूसरी ओर ई- रिक्शा चालको की मनमानी से रोड जाम रहता है।आज बाजार लालूगंज मे एक ई-रिक्शा आडा तिरछा खड़ा कर दिया। जाम लगता देख ड्यूटी में तैनात होमगार्ड सन्तोष जाम खुलवाने के लिए जैसे ही रिक्शा के समीप पहुंचा तो उसी दौरान अज्ञात रिक्शा चालक ने बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके फल स्वरुप बाजार में अफरा तफरी का माहौल छा गया। राहगीरों तथा साथी होमगार्ड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल होमगार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां होमगार्ड की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस अज्ञात रिक्शा चालक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।