पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ की बैठक हुई सम्पन्न।
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ कि बैठक सम्पन्न। बैठक मे मीटर रीडर इकाई प्रयागराज जोन कि जोन कार्यकारिणी व प्रयागराज जिले कि जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित किया गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे, पुर्वांचल महामंत्री दीपक देहाती, मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, जिलाध्यक्ष फतेहपुर मीटर रीडर इकाई सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द, अनुरक्षण, परिचालन व मीटर रीडर साथियों कि समस्याओं को ध्यान में रखकर कर मुख्य अभियंता प्रयागराज कार्यालय पर एक संयुक्त आन्दोलन किया जाएगा।