आगामी निकाय चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करेगा सविता समाज

 आगामी निकाय चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करेगा सविता समाज



सविता समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय


बिंदकी फतेहपुर।सविता समाज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले निकाय के चुनाव में शिक्षा समाज के लोग अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें अध्यक्ष पद से लेकर सभासद और पार्षद तक के चुनाव में लड़ने का काम करें ऐसे लोगों को सविता समाज तन मन धन से सहायता करेगा

      नगर के तहसील रोड स्थित बारात शाला में रविवार को सविता समाज की एक बैठक हुई बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया इसके अलावा सब सम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन को और मजबूत करने के लिए राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की जाए इस मौके पर सविता समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव नजदीक है और सविता समाज के लोगों को निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद के चुनाव अधिक से अधिक संख्या में लड़ने चाहिए तय किया गया कि जो भी समाज का व्यक्ति आगामी निकाय चुनाव लड़ेगा समाज तन मन धन से ऐसे प्रत्याशियों की सहायता करेगा इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत सविता, ग्राम प्रधान उरदौली तथा सविता समाज के युवा नेता कृष्णा सविता के अलावा सविता समाज संगठन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम विलास सविता सुशील कुमार आकाश सविता वासुदेव सविता उर्फ लल्ला सलोनी सविता शिवदत्त कल्लू धीरज तथा ओमप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ