जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा विकासखंड विजईपुर में लगाया गया कैंप

 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा विकासखंड विजईपुर में लगाया गया कैंप



फतेहपुर।जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी विभाग द्वारा वि०ख० विजयीपुर में दिव्यांगजन शिविर / कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 54 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिनांक 18.07.2022 को वि०ख०- तेलियानी में शिविर / कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है । इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है, जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके ।

आवश्यक अभिलेख-

40 प्रतिशत से अधिक का विकलांगता का प्रमाण पत्र ।

आय प्रमाण पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080.00 वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में रुo 56460,00 वार्षिक तक ) आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र पासपोर्ट साईज 02 फोटो।

टिप्पणियाँ