छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति  प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में  छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति  प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जीवन स्तर में सकरात्मक बदलाव के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक है।  सभी बच्चों में प्राकृति की चेतना होती है, जरुरत  है उसको निखारने की।  चयनित प्रेरणा दायी टीम कस्तूरबा गांधी   विद्यालयो में जा कर छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया करें। जिससे बालिकाओं को  अपने जीवन मे शिक्षा की भूमिका के बारे जानकारी हो सके।  जिससे कि बालिकाएं उच्च स्तर पर अपना नामांकन कराये और शिक्षा के माध्यम अपने जीवन स्तर पर सकरात्मक बदलाव लाकर अपने व्यक्तित्व अच्छे से निर्माण कर सके। चयनित प्रेरणदायी टीम अपने ड्रेस कोड में जा कर  बालिकाओ को अपनी शिक्षा के संघर्ष व फायदे बता कर शिक्षा के प्रति जागरूक करे। बालिकायें महिलाओं से आसानी से अपनी बात रख देती है इस लिए बालिकाओं को  उनकी इच्छा  के अनुसार जिस क्षेत्र में  में रूचि रखती उस क्षेत्र के बारे में गाइड अवश्य करे।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी  संजय कुमार कुशवाहा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रासून राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)सुश्री शालिनी यादव, खंड विकास अधिकारी मलवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी तेलियानी, शिक्षिकायें, महिला पुलिस बल सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र