कक्षा दो की छात्रा का अपहरण कर की गई हत्या
पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लेकर कर रही तहकीकात
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह दस बजे घर से स्कूल के लिए निकली कक्षा दो की छः वर्षीय छात्रा का देर रात गांव के किनारे बाग में बनी एक छोटी कोठरी के अंदर बोरे में भरा मिला। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी जितेंद्र की पुत्री दिव्या (6) गांव के ही स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह दस बजे वह घर से स्कूल गई। स्कूल बंद होने के काफी देर बाद भी दिव्या वापस घर नहीं आयी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि दिव्या स्कूल ही नहीं पहुंची। छात्रा जब कोई पता नहीं चला तो पिता जितेन्द्र कल्यानपुर पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो देर रात गांव के किनारे एक बाग में बनी छोटी कोठरी के अंदर बोरे में भरा छात्रा का शव मिला। उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। लोग दुष्कर्म की आशंका जता रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। सिर में गंभीर चोट होने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस के लिए यह एक चुनौती है। घटना के शीघ्र खुलासा के लिए एसओजी, सर्विलांस, फील्ड यूनिट के साथ थाना पुलिस की टीम गठित की गई है। एसपी सिंह ने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
अनियत्रित बाइक पेड से टकराई एक की मौत
फतेहपुर। थरियावं थाना क्षेत्र के ग्राम उदई सराय के समीप मंगलवार की शाम बाइक अनियत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसमें एक लगभग तीस वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरा घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा के मोहल्ला धूमनगंज निवासी इमामबख्श का तीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली अपने साथी इरफान पुत्र खुशनूर 26 के साथ मोटर साइकिल द्वारा रिस्तेदारी में जा रहा था बताते है कि बाइक जैसे ही थरियाव थाने के उदई सराय के समीप पहुची तभी अचानक गडढे में गाडी पडने से अनियत्रित हो गयी और रोड किनारे पेड से जा टकराई जिससे मोहम्मद अली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जब कि इरफान घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल केा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने सदर अस्पताल के मर्चरी पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
चलती बाइक से गिरकर महिला गिरी, मौत
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर 29 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रामऊ गांव निवासी रामसेवक अपनी पत्नी निशा के साथ मोटर साइकिल द्वारा दो साल की बच्ची का इलाज कराने के लिये असोथर थाने के सातो गया था वापस लौटते समय जैसे ही वह सातो व बहरामपुर के बीच पहुचा तभी अचानक चलती बाइक से महिला गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने तत्काल महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्चरी पहुचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया।
चक्कर खाकर गिरे अधेड की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार कनैरी नहर के समीप जानवर चराने गये बावन वर्षीय अधेड चक्कर खाकर नाली मेे जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मौहार गांव निवासी स्व0 राजा यादव का पुत्र रामसजीवन यादव मंगलवार की शाम पाचं बजे जानवर चराने गया था बताते है कि कनैरी नहर के समीप वह जानवर चरा रहा था इसी बीच उसे चक्कर आ गया और नाली में जा गिरा तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
गंगा में डूबे तीन युवकों में एक की मौत, 2 को गोताखोरों ने बचाया
फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट मे नहाते समय मंगा मे डूब जाने से एक की मौत हेा गयी वही सगे भाई बाल-बाल बच गये। युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रियाज कालोनी निवासी मुकेश का 22 वर्षीय पुत्र शिवम मोहल्ले के ही सुरेश अवस्थी का 22 वर्षीय पुत्र विकास व उसका छोटा भाई लवकुश के साथ ओम घाट नहाने गये थे बताते है कि विकास व लवकुश सीढी में बैठकर नहा रहे थे जब कि शिवम नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग उसे बचाने के लिये गंगा मंे कूदे करीब 20 मिनट में बाद शिवम को बाहर निकाला गया और तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया।
करंट से महिला झुलसी
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुचुआपुर में बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गयी जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गयां। जहा उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मुचुआपुर गांव निवासी महेश की पत्नी सुशीला देवी आज सुबह एचटी लाइन की चपेट में आ गयी जिससे बुरी तरह झुलस गयी। परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।
वृद्ध को सर्प ने डसा
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय बृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहा उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया जानकारी के अनुसार जोनिहा निवासी स्व0 महावीर का पुत्र सुरेश अग्निहोत्री आज सुबह अपने खेतो में काम कर रहा था इसी बीच जहरीले सर्प ने डस लिया इस बात की जानकारी जब परिजनो को मिली तो तत्काल उसे सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।
बाइक से गिरकर वृद्धा घायल
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर 65 वर्षीय वृद्ध महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलन्दपुर गांव निवासी स्व0 महाबीर की पत्नी छेददी देवी अपने नाती शैलेश के साथ बाइक द्वारा रिस्तेदारी में जा रही थी बताते है कि बाइक जब बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पहुची उसकी बीच चलती बाइक से वृद्धा गिर गयी जिससे व गम्भीर रूप से घायल हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स घायल वृद्ध महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।
अलग-अलग सडक हादसों में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेंत्रो के अन्तर्गत हुये सडक हादसो के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हेा गये। जिन्हे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बडौरी गांव निवासी स्व0 मातादीन का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह रेवाडी ओवर ब्रिज के समीप पहुचा तभी सामने से आ रही बोलेरो से बचने के चक्कर में बाइक अनियत्रित हो डिवाइडर से जा टकराई जिससे वह घायल हेा गया। इसी प्रकार थरियाव थाना क्षेत्र के औरेई गांव निवासी रामपाल साहू का 18 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह गांव से आगे बढा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के गढीवा सुभाषनगर निवासी राजेश दिवाकर का 17 वर्षीय पुत्र आकाश मोहल्ले के अंकित पुत्र गोरेलाल दिवाकर व रोशन के साथ मोटर साइकिल द्वारा रिेस्तेदारी मेें जा रहे थे जब यह लोग नउवाबाग के पास पहुचे उसे समय सामने से आ रही बाइक सेे भिडन्त हो गयी जिसके चलते आकाश व अंकित घायल हो गये इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र दादी का पुरवा गांव निवासी देवी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बाइक द्वारा थरियाव आ रहा था जब वह गांव से कुछ दूर पहुचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हेा गया जब कि सदर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव निवासी अंकित पाल की 21 वर्षीय पत्नी प्रतिभा मांर्ग दुर्घटना में घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलो को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने सुरेश कुमार की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।
बिजली किल्लत व अन्ना मवेशियों से आक्रोशित किसान
15 को तहसील में विशाल पंचायत की तैयारी
फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती व जर्जर तार से बिजली किल्लत अन्ना मवेशियों की समस्या को देखते हुए बुधवार किसान पंचायत में खेमकरनपुर व सोनेमऊ के किसानों ने आगामी 15 तारीख को खागा तहसील में विशाल आंदोलन की हुंकार भरी विद्युत उपकेंद्र किशनपुर से लगातार बिजली कटौती व जर्जर तार से बिजली की किल्लत अन्ना मवेशियों की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार के नेतृत्व में बुधवार विजयीपुर क्षेत्र के खेमकरनपुर व सोनेमऊ गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जहां पर संगठन का विस्तार करते हुए खेमकरनपुर से ग्राम अध्यक्ष बच्चा भाई को तथा सोनेमऊ से मोबिन भाई को नियुक्त किया गया साथ ही कई किसानों ने संगठन की सदस्यता ली जहां पर एकजुट होकर सभी किसानों ने विद्युत किल्लत अन्ना मवेशियों के खिलाफ आगामी 15 जुलाई को खागा तहसील परिसर में विशाल किसान पंचायत की रणनीति तैयार की इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह तहसील उपाध्यक्ष सत्यम सिंह भदौरियाख् शशांक सिंह, तन्नू सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
आर्थिक तंगी से युवक ने लगाई फांसी मौत
फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के किशनपुर कस्बा निवासी अखिलेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय गणेश सोनकर ने आर्थिक तंगी के चलते बुधवार दोपहर गढ़ा के जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कस्बा किशनपुर निवासी गणेश सोनकर कि पिछले माह ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद घर की जिम्मेदारी अकेले अखिलेश सोनकर(21) के ऊपर पड़ गई थी बताया जा रहा है कि अखिलेश सोनकर की तीन बहने शादी के लिए थी जिनकी शादी की चिंता में अखिलेश हमेशा परेशान रहता था बुधवार अचानक क्षेत्र के जनानतारा मजरे गढ़ा के पास एक पेड़ में अखिलेश ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मचा रहा