उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने विभिन्न मांगों को लेकर किया वार्ता

 उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने विभिन्न मांगों को लेकर किया वार्ता



फतेहपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार  मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्ष 2030 में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष में 9 पुस्तकों का प्रकाशन किया जाएगा प्रकाशित पुस्तकें जिले -जिले और हर तहसीलों के व्यापारियों में वितरित की जाएंगी व्यापारी शहीद कथाएं , संघर्ष एवं सफलताएं, जेल यात्राओं का इतिहास, 50 वर्ष का सफरनामा , 50 वर्ष अनगिनित सफलताएं, व्यापार मंडल की सामाजिक कार्य , 50 वर्ष 18 चुनाव, 50 वर्ष निरंतर यात्रा ,  60 करोड़ को रोजगार आदि नौ पुस्तकें व्यापार मंडल के पिछले 50 वर्षों के सफर पर प्रकाशित की जाएंगी। व्यापार मंडल ने पिछले 50 वर्षों में चुंगी, तहबाजारी हटाने से लेकर, बीमा पेंशन पाने तक के सफर में 100 से अधिक महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं । व्यापार मंडल ने अपने संघर्षों से इंस्पेक्टर राज , लाइसेंस राज, रंगदारी वसूली, गुंडा टैक्स पर पूर्णतया लगाम लगाने का काम किया है। व्यापार मंडल ने पिछले 50 वर्षों में 40 से अधिक सफल हड़ताल की हैं। 34 जनपदों के व्यापारियों ने जेल यात्राएं की हैं ,विधानसभा और लोकसभा के सामने सैकड़ों बार धरना प्रदर्शन किया वर्ष 2008 में लोकसभा के अंदर महात्मा गांधी जी की मां के सामने विदेशी कंपनियों के खिलाफ लगभग 20 सांसदों के साथ प्रदर्शन किया। सैकड़ों बार व्यापारी पुलिस की लाठियों से लहूलुहान हुए हैं इन पुस्तकों के माध्यम से प्रत्येक व्यापारी को व्यापार मंडल के बलिदानों संघर्षों धरना प्रदर्शनों भूख हड़ताल आदि अंगों से अवगत कराया जाएगा इसके अतिरिक्त कई फोल्डर के रूप में अन्य जानकारियां भी व्यापारियों को जगह जगह उपलब्ध कराई जाएंगी । प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी मंडल ने असंभव को संभव बनाने का काम किया है व्यापारी समाज की कुछ बहुत सी समस्याएं हैं जो हमें पूरा करना है इसलिए वर्ष 2023 में व्यापारी समाज के मान सम्मान सौभानी मान और उत्थान के लिए पूरे प्रदेश में विशेष मुहिम चलाई जाएगी। व्यापार मंडल की मांग है कि व्यापारी पेंशन को 3000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 30,000 प्रति माह किया जाए व्यापारी को सरकार द्वारा वीआईपी का दर्जा दिया जाए जिससे कि किसी भी विभाग मैं अधिकारियों से मुलाकात करने पर सभी अधिकारी उनको सम्मान दें, और उनके साथ इज्जत से बात करें 14 पारी जीएसटी में पंजीकृत है और आयकर देते हैं उन्हें जीएसटी विभाग और आयकर विभाग का आईडी कार्ड भी दिया जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी सप्ताह में दो बार अपना माल खरीदने और बेचने के लिए रेलवे की यात्रा करता है औरअरबो रुपये का कर चुकाने वाले व्यापारी को ट्रेनमें बैठने के लिए जगह नहींमिलती ।यह दुर्भाग्य की बात है सभी ट्रेनों में जितना आरक्षित सीटें होती हैं उसमें से व्यापारी के लिए 10% सीटों का आरक्षण दिया जाए जिस प्रकार विधान परिषद में कुछ वर्गों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं उसी तरह विधान परिषद में करता था और काम दाता पारियों के लिए 10 सीटें आरक्षित की जाए ।आज देश में सात करोड़ आबादी और उनकी दुकान में काम करने वाले सात करोड़ कर्मचारी मिलाकर 14 करोड़ लोगों के परिवार को मिलाकर व्यापारी 7 करोड़ लोगों को रोजी रोजगार देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। व्यापारियों को व्यापार चलाने के लिए बिना जमानत के पचास लाख  रुपए का बैंक लोन देने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किए जाएं। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन सभी मांगों को अवश्य पूरा करें। ऐसा करने पर व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और सरकार के राजस्व में भारी इजाफा होगा उन्होंने कहा कि हम किसी भी सरकारी बैंक से एफडी बनवाने जाते हैं तो हमें 5.5 %  का वार्षिक ब्याज दिया जाता है यदि हमारी इनकम टैक्स जीएसटी अथवा किसी भी विभाग के रिटर्न लेट हो जाते हैं तो हम पर  जुर्माना लगाया जाता है और सरकार 18 तक का ब्याज बसंती है जो अनुचित है सरकार एफडी पर कितना ब्याज दे रही है उतना ही प्यार उसे लेने का हक है अतः 18% ब्याज को हटाकर नियम को तत्काल समाप्त किया जाए ।          पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे व्यापारी सम्मेलन ,कवि सम्मेलन, गोस्तिया, सरकार से वार्ता, एवं व्यापारियों की समस्या पर गहन मंथन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जनपद में  जिला एवं नगर कमेटी द्वारा व्यापारी सम्मेलन में पुराने नए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रत्येक सम्मेलन में व्यापारियों को व्यापार मंडल की उपलब्धियां एवं व्यापार मंडल के बलिदानों से अवगत कराया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी व्यापार मंडल के बलिदान को सदैव याद रखें अधिकांश बाजारों में वाल पेंटिंग भी कराई जाएंगी एवं समारोह के अवसर पर चौराहा नगरो की बाजारों को व्यापार मंडल के झाड़ो से सजाया जाएगा । समारोह का अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार हो सके  इसका पूरा प्रयास किया जाएगा ।प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे व्यापारियों की समस्या का निराकरण प्रमुखता के साथ हर हाल में कराया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ,ओम प्रकाश गुप्ता, रमेश अग्रहरि एवं तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र