लंबे अरसे से मुख्य मार्ग की पुलिया टूटने से हादसों की हर समय बनी रहती है संभावना
जिम्मेदारों को बार बार सूचित करने के बावजूद नहीं हो रहा निर्माण
क्या बिना हादसों की नहीं जागेंगे जिम्मेदार
हुसैनगंज/फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अशनी गांव में मुख्य मार्ग की पुलिया आज लंबे अरसे से टूटी हुई है। हालांकि ग्रामीणों ने कई बार इस बाबत ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया किंतु आज तक ना तो ग्राम प्रधान ने और ना ही संबंधित अधिकारियों ने इसकी सुध ली है। आलम यह है कि कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है बावजूद इन सब को ध्यान न देने के बजाय जिम्मेदार मौन बैठे हैं। वही पुलिया टूटी होने की वजह से स्कूली बच्चों को जहां आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो वही बड़े बुजुर्गों का भी निकलना दूभर हो जाता है क्योंकि इस समय बरसात का मौसम शुरू है पुलिया के बगल में ही काफी ज्यादा पानी भर जाने व कीचड़ हो जाने से आवागमन बाधित होता है लेकिन इन सबके बावजूद जिम्मेदारों को सूचित करने के उपरांत भी पुलिया निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है और ना ही उस रास्ते को बनवाया जा रहा है। क्या यह जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं या फिर जान माल होने के बाद ही इस रास्ते की मरम्मतीकरण का कार्य शुरू होगा।