जर्जर हाईटेंशन तार बदलवाए जाने की मांग

 जर्जर हाईटेंशन तार बदलवाए जाने की मांग 



फतेहपुर। चुरियानी फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि चुरियानी फीडर के गांव में राधानगर ग्रामीण पावर हाउस से बिजली प्राप्त होती है। बड़नपुर गांव से लक्ष्मणपुर गांव तक ग्यारह हजार केवी लाइन चालीस वर्ष पहले लगाए गए थे। जो अब अत्यधिक खराब व जर्जर हो चुके हैं। इतना ही नहीं हाईटेंशन लाइन में लगे पोल की दूरी चालीस मीटर की जगह सौ मीटर है। वहीं डिस्क व इंसुलेटर के बिना ग्यारह हजार लाइन चल रही है जिसके कारण प्रतिदिन एक या दो बार तार टूटता रहता है जिसके कारण क्षेत्र में बराबर बिजली आपूर्ति नही हो पाती। ग्रामीणों ने मांग किया कि समस्या को ध्यान में रखते हुए जहां जर्जर हाईटेंशन लाइन बदलवाई जाए वहीं पोल की दूरी सौ मीटर की जगह चालीस मीटर की जाए। इस मौके पर नीरज सक्सेना, सुधीर, रामू, शिवानंद, विजय कुमार भी मौजूद रहे। 


ट्रेन से कटकर किशोरी समेत दो ने दी जान 


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली वहीं थरियांव थाने के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर 17 वर्षीय किशोरी ने जान दे दी। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी शिव सिंह का पुत्र सुशील सिंह ने आज सुबह लगभग छह बजे शहर क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की पुत्री ममता देवी ने रविवार की देर रात थरियांव थाने के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता सुरेंद्र का कहना है कि उसकी पुत्री पिछले दो माह से मानसिक तनाव में थी। रात बारह बजे उठी और घर से निकलकर घटना को अंजाम दे दिया। वहीं सुशील के परिजनों का कहना है कि घर में कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी। 


सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत


फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में सोमवार की सुबह बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के थाना नरवल गांव पाहलेपुर निवासी स्व. दिनेश चंद्र पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र आलोक पांडेय उन्नाव जनपद के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेढ़ूपुर ब्लाक सुमेरपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। बताते हैं कि आज सुबह वह बाइक द्वारा स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे अध्यापक की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बहनोई शिवमंगल दीप त्रिवेदी ने बताया कि उनके साले अविवाहित थे और प्रतिदिन उन्नाव-कानपुर बाइक से अप-डाउन करते थे। 


ट्रक से गिरकर भट्ठा मजदूर की मौत


फतेहपुर। मलवां थाने के समीप रविवार की देर रात ट्रक से गिरकर लगभग 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जनपद गया निवासी शैलेंद्र का पुत्र कैलाश अलीगढ़ स्थित भट्ठे में काम करता था। बताते हैं कि अपने साथी मजदूर विक्की, प्रमोद कुमार, संतोष व अनिल कुमार के साथ ट्रक में बैठकर इलाहाबाद की ओर जा रहा था। बताते हैं कि मलवां थाने के समीप चालक ने ट्रक रोका। चाय पीने के बाद जैसे ही ट्रक चलने लगा उसी बीच कैलाश ट्रक से गिरकर टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


संदिग्ध हालत में विवाहिता ने फांसी लगा दी जान


मृतका के पिता ने 

ससुरालीजनों पर मढ़ा हत्या का आरोप


फतेहपुर। ललौली थाने के कस्बा बहुआ के मुहल्ला गांधीनगर में रविवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी महावीर ने अपनी पुत्री सूरजकली की शादी 4 अप्रैल 2022 को बहुआ कस्बा के गांधीनगर मुहल्ला निवासी सिद्धगोपाल के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ की थी। बताते हैं कि रविवार की देर शाम विवाहिता ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता महावीर ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दो लाख रूपए की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने पहले उसकी पुत्री को मारापीटा और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। उधर मृतका के पिता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।


करंट से युवक झुलसा, रेफर


फतेहपुर। कल्यानपुर कस्बा में सोमवार की सुबह घरेलू बिजली की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार कल्यानपुर कस्बा निवासी सुखनंदन का पुत्र विष्णु पाल आज सुबह घरेलू काम कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उधर परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 


सड़क हादसों में युवती समेत चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान युवती समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी रामनाथ का 30 वर्षीय पुत्र दीपू गांव के ही धर्म सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आजाद व गांव की ही निराला देवी पुत्री वेद कुमार के साथ मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही यह लोग कस्बा के एनएच-2 पर पहुंचे उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रवि बाइक लेकर रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरमेंसी में तैनात चिकित्सक ने दीपू व आजाद की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। 


गांजा व बमों के साथ दो गिरफ्तार


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिंदकी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गांजा व बमों के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर सफीर अहमद पुत्र अब्दुल खालिक व मो. सोहराब पुत्र अब्दुल सुभान निवासीगण त्रिलोकीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा व चार जिंदा देशी बम बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ