युवक ने जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का लगाया आरोप
पुलिस से की गई शिकायत शुरू हुई जांच
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ लोग जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करें जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खूंटा गांव निवासी मनोज गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया कि पड़ोस के रहने वाले उमेश गुप्ता रामकली देवी तथा संगीता देवी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन थोड़े दिन बाद ही दोबारा प्रयास शुरू हो जाता है मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं तथा अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है वही पीड़ित मनोज गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।