हरिद्वार से यूपी तक कांवड़ियों का सैलाब, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़


 हरिद्वार से यूपी तक कांवड़ियों का सैलाब, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़      


न्यूज़।हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के जिलों तक कांवड़ियों का सैलाब है। करीब दो साल बाद कांवड़ लाने का मौका मिला तो शिव भक्तों में आस्था का जुनून दोगुना हो गया। वहीं हरिद्वार से पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत और शामली तक हर तरफ बम भोले के जयकारों की आवाज गूंज रही है। कुछ कांवड़ तो कुछ जल लाकर शिव की भक्ति में लीन हैं तो कुछ उन्हें देखकर ही शिव की भक्ति में लीन हैं। 

बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल चलने वाले अधिकतर कांवड़िये अपने शिवालयों के आसपास पहुंच चुके हैं। लेकिन अब सड़कों पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। कुछ डीजे का बड़ा सेटअप लेकर अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं तो कुछ अनोखी-अनोखी कांवड़ लेकर एनएच-58 से गुजर रहे हैं। ऐसे में रोजाना शाम को डाक कांवड़ देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हुए हैं।

टिप्पणियाँ