पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डायल 112 की निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए लगभग 20 किमी. तक चली तिरंगा यात्रा ।
बांदा - आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा आमजन के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 17.08.2022 को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन बांदा से डायल-112 की 24 गाड़ियों द्वारा तिरंगा रुट मार्च का आयोजन किया गया । तिरंगा रुट मार्च में लगभग 100 पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गाने की धुन पर तिरंगा मार्च निकाला गया । तिरंगा रुट मार्च को पुलिस लाइन बांदा से पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में झण्डा दिखाते हुये रवाना किया गया जो जरैली कोठी, अशोक लाट तिराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, मवई बाईपास, तिन्दवारी बाईपास, कालूकुआं, खूटी तिराहा, अतर्रा चुंगी, नवाब टैंक, मर्दननाका, कालवनगंज, बलखण्ढीनाका होते हुए रेलवे स्टेशन बांदा पर समाप्त हुई । कार्यक्रम को सफल बनाने में डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह गौर और डायल 112 कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा है ।