गड्ढे में नहाते समय 2 बच्चे डूबे एक की मौत एक को जिला अस्पताल किया गया रिफर

 गड्ढे में नहाते समय 2 बच्चे डूबे एक की मौत एक को जिला अस्पताल किया गया रिफर



बांदा - बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड पर एक गड्ढे में भरे बरसात के पानी पर 3 बच्चे नहा रहे थे, तभी नहाते समय गहरे पानी पर दो बच्चे चले गए। जिससे डूब गए तीसरा बच्चा घर जाकर परिजनों को बताया, मौके पर पहुंचे परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने गड्ढे से कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां पर डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड पेट्रोल पंप के पास का है। जहां पर रेयान पुत्र हसन उम्र 6 वर्ष, व नजूम पुत्र गोशन 7 वर्ष, मकान के पीछे मैदान पर बड़ा सा गड्ढा था। जो बरसात का पानी भर गया था, उसी में यह नहा रहे थे। नहाते समय गहरे पानी पर चले गए जिससे डूब गए जब एक बच्चे ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजन व मोहल्ले के लोगों ने कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। और बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही नजूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही रियान की प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था बताया जा रहा है कि अब पूर्णतया स्वस्थ है। उधर एक बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।  बताया जा रहा है कि मृतक नजूम अपने ननिहाल पर रहकर पढ़ाई करता था। जो कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव का रहने वाला था, जो मामा के लड़के के साथ नहाने के लिए गया था। जिससे डूबकर मौत हुई है। मृतक बच्चे दो भाई और एक बहन थे जिसमें सबसे बड़ा था मृतक बच्चा।

 क्षेत्राधिकारी बबेरू के द्वारा बताया गया एक बच्चे की मौत हो गई थी इसको चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया था वही दूसरा बच्चा रियान इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसको अपने घर भेज दिया गया

टिप्पणियाँ