20 हजार आवेदक को है इंतजार, पूछ रहीं- कब नियुक्ति होगी सरकार

 20 हजार आवेदक को है इंतजार, पूछ रहीं- कब नियुक्ति होगी सरकार     



न्यूज़।गोरखपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि नियुक्ति के लिए जिले की लगभग 20 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाली महिलाएं लगातार फोन कर पूछती हैं कि कब नियुक्ति होगी। शासन से निर्देश का इंतजार है। निर्देश के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया होगी।गोरखपुर जिले में 1147 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए करीब 20 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है। एक साल बीतने को है, लेकिन नियुक्ति का कहीं अता-पता नही है। आवेदन करने वाली महिलाएं अब जिम्मेदारों से सवाल पूछ रही हैं। लेकिन जिले के जिम्मेदारों के पास इसका कोई जवाब नही है। यही कहकर सांत्वना दे रहे हैं, थोड़ा इंतजार करिए, आदेश आने ही वाला है।प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 50 हजार से अधिक पद लंबे समय से रिक्त हैं। ये पद आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के निधन व नौकरी छोड़ने के कारण रिक्त हुए हैं। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पद रिक्त हैं, वहां का काम प्रभावित होने पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया।

टिप्पणियाँ