एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर 31 दिसंबर तक धनराशि जमा कर सकते हैं वित्त पोषित कंसोर्सियम ऋण योजना के बकायदार: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर 31 दिसंबर तक धनराशि जमा कर सकते हैं वित्त पोषित कंसोर्सियम ऋण योजना के बकायदार: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी



फतेहपुर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड फतेहपुर द्वारा वित्तपोषित कन्र्शोसियम ऋण योजना (सी०बी०सी०) में लाभान्वित समस्त उद्यमियों / बकायदारों को सूचित किया जाता है, कि विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है, जिसकी अवधि बढ़ाकर दिनांक 31.12.2022 तक कर दी गयी है । जिसमें ब्याज / दण्ड ब्याज को माफ करते हुए मात्र मूलधन जमा करने का प्राविधान है जो उद्यमी / इकाईयां एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेना चाहते है, तत्काल जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ० प्र ० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 06 शेखर सदन आई ० टी ० आई ० रोड निकट पटेल नगर चौराहा फतेहपुर में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें, ताकि आपको उक्त योजना का लाभ अनुमन्य किया जा सके।

टिप्पणियाँ