दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 41 वॉ जन्मदिन

 दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 41 वॉ जन्मदिन 



फतेहपुर।आज दिनाक 15 अगस्त को श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खम्भापुर में स्वतंत्रता दिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान अध्यक्ष पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन ने मां शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है सामान्य हो या दिव्यांग सभी के लिए शिक्षा आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रबंधक सीताराम यादव द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है तथा जनपद के लिए प्रेरणा का स्रोत इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक वीके साहू ने दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन धूमधाम से दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया। तथा बच्चों को टिफिन मिठाईयां आदि  उपहार वितरित किया। बच्चे उपहार पाकर प्रफुल्लित हो गए। प्रबंधक सीताराम यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। और महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों  का आजादी में अहम योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा समिति के अध्यक्ष हरि शंकर सिंह चौहान ने  प्रबंधक को अंगवस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही इसका संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया इस  अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह धर्मेंद्र दीक्षित सुरेंद्र सिंह आर के मिश्रा नरेश कुमार महेंद्र सिंह हेमन्त सिंह सर्वेश कुमार सुमन देवी कृष्णा देवी राजकरण  राजेन्द्र कुमार आशा देवी व सुनीता सहित  विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ