75वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खाकी का शहीदों को नमन
चौडगरा (फतेहपुर)।आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व के मौके पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर शेर सिंह राजपूत के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों के साथ फांसियां बाग (मुरादीपुर) स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की 1857 की क्रांति के दौरान क्रांतिकारियों को बेल के पेड़ पर फांसी देने वाली अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ छापामार युद्ध में फतेहपुर जनपद के क्रांतिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई अंग्रेज सैनिकों को धूल में मिला दिया था। थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए। किया सलूट वीरगाथा सुनकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आजादी की पावन बेला का किया मंगल गान