संदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगा कर दी जान
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम बनियन खेड़ा में सोमवार की सुबह गांव में ही निजी नलकूप में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर 19 वर्षीय युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार बनियन खेड़ा गांव निवासी ओम प्रकाश लोधी की पुत्री निधि ने आज सुबह अपने ही नलकूप में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेें लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ओमप्रकाश लोधी ने घटना के बावद बताया कि गांव का ही अभिनेष उर्फ कल्लू जो उसकी पुत्री से एक तरफा प्रेम करता था। जबकि उसकी पुत्री उससे कोई मतलब नहीं रखती थी। उसने बताया कि आये दिन वह उसकी लड़की के साथ करता था। कल शाम वह घर के बाहर बैठा था। तभी अभिनेष संतराम उसकी पत्नी मंम्बू, राधिका, कामिनी, पप्पी पुत्री गण संत राम व पुत्र अजय ने उसके व उसकी पुत्री निधि मारपीट की जिससे क्षुब्ध होकर आज सुबह नलकूप में फांसी लगाकर जान दे दी।
नहर में मिले अज्ञात युवक की शिनाख्त
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कनवार गांव के समीप नहर से मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त पोस्टर्माटम हाउस में मृतक के परिजनों ने छोटू पासवान पुत्र पितम्बर निवासी जमकौली थाना किशनपुर के रूप में करते हुए मृतक का भाई छोटे लाल ने बताया कि जन्मअष्टमी के दिन 11 बजे वह बकरी चराने के लिऐ गया था। और लापता हो गया। काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराख नहीं लगा। खखरेरू थाने के ग्राम कनवार के समीप स्थित नहर से मिले अज्ञात युवक की सिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस आयें। जहां मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुयी है।
बोलोरो की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत
फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली के समीप रविवार की देर शाम साइकिल से दुकान समान खरीदने आ रहे 35 वर्षीय युवक को टक्कर मारते हुए बोलोरो अनियत्रित होकर खंती में जा पल्टी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गयी। जानकरी के अनुसार थाने के बेहटी गांव निवासी गयाराम का पुत्र मनोज कुमार साइकिल से दुकान समान लेने आ रहा था। जब वह अमौली के समीप पहुंचा इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलोरो साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खंती में जा पल्टी। हादसे के बाद मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
सड़क हादसे में बाईक सवार घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अर्न्तगत सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय बाईक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकरी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी अवध राम का पुत्र रामसिंह जो कानपुर किसी फैक्ट्री में काम करता है। आज दोपहर बाईक द्वारा कानपुर जा रहा था। जैसे ही वह मलंवा थाना क्षेत्र के अर्न्तगत हाइवे पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना पकार घटना स्थल पहुंची सरकारी एम्बूलेंस घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
अपराधी प्रवृत्ति के 19 लोगो पर शान्ती भंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने ड़ेढ दर्जन लोगोे के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवकता के अनुसार किशनपुर थानाध्यक्ष 01, खखरेरू 01, धाता 01, सुल्तानपुर घोष 02, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी 01, कल्यानपुर 05, ललौली 05 तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने 03 पर शान्तिभंग के तहत कार्यवाही की है।