प्रेम बाबू गुप्ता पक्ष की ओर से सुशील लोहिया के खिलाफ जताई गई आपत्ति
सुशील लोहिया का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग
जिला उद्योग व्यापार मंडल के नगर इकाई का चुनाव
बिंदकी फतेहपुर।जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव नामांकन पत्रों के खारिज करने के मामले को लेकर दो गुटों के बीच मामला बढ़ता जा रहा है जहां एक दिन पहले प्रेम बाबू एडवोकेट का नामांकन पत्र खारिज किए जाने की मांग की गई तो वही उसके दूसरे दिन अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार सुशील लोहिया का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की गई शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारियों का मामले का फैसला लेना है।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के नगर इकाई का चुनाव दो गुटों के बीच हो गया है अभी नामांकन पत्र खारिज करने को लेकर मामला फंसा हुआ है बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू एडवोकेट ने नामांकन किया है बुधवार को प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की गई थी जिसको लेकर मामला शुक्रवार को फैसला लेने के लिए टाल दिया गया था इसी के चलते गुरुवार को प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट की ओर से समर्थकों के साथ एक बड़ी बैठक की गई और बाद में एक प्रेस वार्ता भी की गई जिसमें कहा गया कि सुशील लोहिया का नामांकन पत्र खारिज किया जाना चाहिए इतना ही नहीं प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट अपने तमाम समर्थकों के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी अरविंद गुप्ता के पास पहुंचे और सुशील लोहिया का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की इस मामले में अरविंद गुप्ता ने बताया कि प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट और उनके समर्थकों के द्वारा सुशील लोहिया का नामांकन पत्र खारिज करने का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठकर वार्ता होगी इसके अलावा अन्य निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा बताते चलें कि उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के बाकी पदों के लिए लगभग सभी लोग निर्विरोध घोषित होना निश्चित हो गया है केवल औपचारिकता रह गई है वहीं अध्यक्ष पद के लिए मामला का ठेका फस गया है अध्यक्ष पद के दोनों दावेदार एक दूसरे का नामांकन पत्र खारिज कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है अब देखते हैं कि मामला किस के पक्ष में बैठता है या कोई नया रास्ता निकाला जाएगा प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट के साथ बैठक करने वालों में से मनोज विश्वकर्मा तरुण पांडे हरिओम वर्मा प्रदीप विश्वकर्मा स्वप्न कुमार पांडे वासुदेव सिंह विनय तिवारी इरशाद अहमद आशीष गुप्ता अंकित जयसिंह गोरेलाल गुप्ता उदित प्रताप आदि तमाम समर्थक मौजूद रहे।