प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या पुलिस ने किया खुलासा
बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि 13 मई से लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी जिसको पुलिस के द्वारा तभी से जांच पड़ताल की जा रही थी अभियुक्तों से पूछताछ एवं सर्विलांस की मदद से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जबकि अभी दो फरार बताए जा रहे हैं
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 13 मई 2022 को सफाईकर्मी की हत्या की गई थी हत्या करने का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हत्या में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार, किया गया है 02 अभियुक्त है फरार है। अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक की आवशेष हण्डियां कपड़े तथा आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई है। मृतक मुख्य अभियुक्त की पुत्री से प्रेम करता था। जिसके सम्बन्ध में एक बार पंचायत भी हुई थी। लेकिन बदनामी के डर से प्रेमिका के पिता ने अपने दामाद व अन्य 03] साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता और अभियुक्तों ने पहले मृतक को शराब पिलाई फिर कुल्हाड़ी से काटकर कर हत्या कर दी, और शव के छोटे छोटे टुकड़े कर नाले में दफन कर दिया था । विवेचना के क्रम में सर्विलांस और अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई और तब जा खुलासा किया गया।
आपको बतादे की थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनांक 13.05.2022 को एक सफाईकमी की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गौरतलब हो दिनांक 13.05.2022 की रात्रि को धी पुत्र गंगादीन निवासी त्रिवेणी थाना मटौन्ध जनपद बांदा की धाना कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी विवेचना के क्रम में मामले का खुलासा हुआ कि मृतक धीरू का थाना कोतवाली नगर के निवासी सुनील श्रीवास की पुत्री प्रेमवती से प्रेम प्रसन चल रहा था जिसके चलते प्रेमवती के घरवालों ने बदनामी के डर से प्रेमवती के माध्यम से जरिये फोन धीरू को बुलवाया गया और शराब पिलाकर उसके पिता और अन्य परिवारीजनों ने कुल्हाड़ी से काटकर धीरू की हत्या कर दी और को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर मनीपुर के पास नाले में दफन कर दिया तथा उसकी मोटर साइकिल अत्तरा के पास लावारिस छोड़ दिया तथा मोबाइल फोन फेक दिया। पिछले दिनों यही मोटर साइकिल थाना बदौसा में लावारिस बरामद हुई थी।