कंटेनर ई-रिक्शा की भिडंत, वृद्ध की मौत
फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम सुधवा मोड के समीप सोमवार की सुबह कंटेनर व ईरिक्शा की भिडंत में जहा एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयाी। वही ई-रिक्शा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बेतीसादात गांव निवासी बिन्दा प्रसाद का पुत्र बद्री प्रसाद आज सुबह गांव के ही अंकित पुत्र सुरेश 22 वर्ष के ई-रिक्शा में मकई लादकर शहर क्षेत्र के लोधीगंज मंडी आ रहा था बताते है कि जैसे ही ईरिक्शा सुधवा मोड पर पहुचा तभी तेज रफ्तार आ रहे कटेनर नम्बर एनएल 01 एसी/5756 ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बद्रीप्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही चालक अंकित गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घालय हो उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया घटना कर भाग रहे चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया।