जसपुरा में कारणों के चलते मोटर पार्ट्स व्यवसाई ने फांसी लगाकर दी जान,

 जसपुरा में  कारणों के चलते मोटर पार्ट्स व्यवसाई ने फांसी लगाकर दी जान,




बांदा - जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे के बस स्टैंड के पास में रहने वाले मोटर पार्ट्स व्यवसाई ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर दी जान।थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बे के शराब ठेकेदार अरुण सिंह परिहार उर्फ मुन्ना परिहार का 20 वर्षीय पुत्र लकी उर्फ अरिमर्दन सिंह परिहार ने बीती रात को घर के अंदर जीने के एंगल में कपड़े से फांसी लगा लिया।सुबह जब परिजनों ने देखा तो तुंरत ही पुलिस को जानकारी दी।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।जो कस्बे में ही मोटर पार्ट्स की दुकान के साथ में ही खेती किसानी का काम करता था।मृतका की मौत से माँ नीतू सिंह सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक अविवाहित था।जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

टिप्पणियाँ