अध्यक्ष पद के लिए सुशील लोहिया व प्रेम बाबू के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार
2 दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया
बुधवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच
कई पदों के लिए हो सकते हैं लोग निर्विरोध
बिंदकी फतेहपुर।जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के चुनाव की दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी यदि जांच में मामला सही पाया गया तो अध्यक्ष पद के लिए सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू के बीच सीधे मुकाबला होने के आसार हैं। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन महामंत्री पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन किया इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी नामांकन किए गए।
नगर में जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का चुनाव वर्तमान समय में चर्चा का विषय बना हुआ है सोमवार तथा मंगलवार को नगर के ललौली चौराहे के समीप एक प्रतिष्ठान में नामांकन प्रक्रिया हुई जिसमें पहले दिन ही अध्यक्ष पद के लिए सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू ने नामांकन किया था दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए सीधे दो दावेदार हैं यदि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में सभी कागजात सही पाए गए तो अध्यक्ष पद के लिए सुशील लोहिया तथा प्रेम बाबू के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं वही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के चुनाव के लिए महामंत्री पद हेतु संदीप गुप्ता तथा राजू उमराव में नामांकन किया इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अरुण उत्तम में अकेले नामांकन किया कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रवण गुप्ता ने अकेले नामांकन किया इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद के लिए भी रमेश ने अकेले नामांकन किया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गंगाराम पाल, पुष्कर गुप्ता एवं इसहाक अहमद ने नामांकन किया जबकि मंत्री पद के लिए सुचित ओमर संगठन मंत्री के लिए पुलकित ओमर तथा प्रचार मंत्री के लिए आशीष ने नामांकन किया। इस प्रकार जिन लोगों ने जिस पद के लिए अकेले नामांकन किया है उनका निर्विरोध होना लगभग तय हो गया है अब अध्यक्ष पद तथा महामंत्री पद के लिए दो दो दावेदार आमने-सामने हैं जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार है जबकि अन्य पदों के लिए लगभग निर्विरोध चुनना तय हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी गुरुवार से निर्विरोध के अलावा अन्य दावेदार अपने प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे नामांकन प्रक्रिया के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष देव प्रकाश दुबे मुख्य चुनाव अधिकारी धीरेंद्र सिंह सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद गुप्ता के अलावा चुनाव अधिकारी रामकुमार साहू गोविंद बाबू टाटा सुजीत उमराव सत्येंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।