फतेहपुर पुलिस द्वारा छह चोरियों का किया गया सफल अनावरण
पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम हुई सफल
फतेहपुर। जनपद में लगातार हो रही चोरी व लूट कि घटना की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से खड़ा हुआ है। इसी क्रम में शहर में हुई छह चोरियों का सफल अनावरण पुलिस द्वारा अब तक किया जा चुका है। जिनमें पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। जिनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 662 ग्राम सफेद धातु चांदी, विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी पीली धातु 228 ग्राम, व नगद ₹35510 तथा 140 ग्राम अवैध चरस व दो लोहे की राड बरामद हुई। वहीं पुलिस को तीन ऐसे शातिर अपराधी भी मिले जो जेल के अंदर चरस भेजने के लिए साबुन का प्रयोग करते थे। जानकारी के मुताबिक यह लोग विना रैपर की साबुन लाते थे और साबुन में गड्ढा गहरा कर उसमें चरस भरकर जेल तक भिजवाते थे। अपराध करने के इन तरीकों को देख पुलिस भी भौचक्की रह गई।
आपको बताते चलें पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र प्रयागराज के कुशल पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में 16/08/ 2022 को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय हमराही गढ़ के साथ देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था तलाश वांछित अपराधी व वाहन चेकिंग में मामूर होकर स्टेडियम के गेट के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी मय हमराहीगढ़ के उपस्थित हुए। जिन्होंने विगत दिनों से क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटना के खुलासे के बारे में आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि लोधी गंज की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जिस को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल सवार गाड़ी मोड़ कर वापस भागने लगा मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति सवार थे जो लोधी गंज की और भागने का प्रयास करने लगे शक होने पर पुलिस वालों ने दबिश देकर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। जिनसे नाम और पता तथा भागने कारण पूछते हुए जामा तलाशी ली गई मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी ग्राम रेडईया आबू नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर बताया व दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद चांद निवासी मोहल्ला हाथी चौराहा गजनेर थाना गजनेर कानपुर देहात हाल पता बाकरगंज बेलदरईया थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर बताया। तीसरे ने अपना नाम संदीप रैदास पुत्र बजरंगी रेदास निवासी मोहल्ला रेडैया आबू नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर बताया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल में लगे झोले की तलाशी ली गई तो उसमें दो तमंचा 315 बोर,दो लोहे की राड़,एक काली प्लास्टिक की पन्नी में साबुन भरे हुए थे। जब साबुन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साबुन के अंदर चरस भरी हुई है। अवैध चरस की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी नगर को सूचना दी गई कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है जो बता रहे हैं कि उनके पास अवैध चरस है। इस सूचना पर कुछ ही समय में क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्र मौके पर आए जिनके सामने काली पन्नी में रखे साबुनों को तोड़कर देखा गया तो उसमें अवैध चरस भरा हुआ मिला। जिसे मौके से कांस्टेबल वीरेंद्र पाल को भेजकर तराजू मंगवा कर वजन किया गया तू उसका वजन 140 ग्राम निकला। तत्पश्चात बरामद अवैध असलहों के बारे में पूछा गया तो मोहम्मद इरशाद ने बताया कि साहब इसमें से एक तमंचा मेरा है जिसको चोरी करते समय लोगों को डराने हेतु इस्तेमाल करते हैं। तभी दूसरे मोहम्मद फैसल ने बताया कि दूसरा तमंचा मेरा है जिसे हम लोग चोरी करते समय अपने पास रखते हैं एवं खतरा होने पर अपना बचाव करते हैं तथा लोगों को डराते हैं। बरामद राडो के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो सभी ने बताया कि इन्हीं राडो से हम लोग ताला तोड़कर घूम घूम कर चोरी करते हैं। अभी कुछ दिन पहले कलेक्टर गंज व रोड गढ़ीवा रोड पर चोरी किए थे उसका माल फैसल के घर पर रखे हैं। यदि आप चाहें तो बरामद कर सकते हैं तत्पश्चात तीनों आरोपियों को साथ लेकर शिव कुमार के घर पहुंचे तो घर पर मौजूद मिला जिसे आरोपी गणों द्वारा देखते ही पहचान लिया गया और बताया कि साहब हम लोगों ने इन्हीं को माल बेचा था। तत्पश्चात सभी आरोपी गणों को साथ लेकर शेष बताए गए आरोपी राम मूरत मौर्य के घर पहुंचा राममूरत के घर पर मौजूद मिला जिसको देखते ही आरोपी गणों द्वारा बताया गया कि लगभग 8 महीने पहले हम लोगों ने भिखारीपुर से ताला तोड़कर चोरी की थी जिसमें हम लोगों को चांदी के जेवरात व पैसा मिला था जिसे हम लोगों ने इन्हीं के यहां बेचा था। अभियुक्त गणों द्वारा शहर क्षेत्र की चोरियां किया जाना स्वीकार किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, विष्णु कुमार, अनीश यादव, राजेश कुमार, योगेश कुमार, बृजेश कुमार तथा एसओजी टीम की तरफ से स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध दुबे, कांस्टेबल अजय कुमार ,अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, फूलचंद, अमित दुबे, शैलेंद्र इंद्रजीत आदि पुलिसकर्मी रहे मौजूद। वही पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन डॉ राकेश सिंह ने पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की।