युवक ने किया जान देने का प्रयास

 




युवक ने किया जान देने का प्रयास 


फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका में घरेलू कलह के चलते 40 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने केा प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मेें भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलााका गांव निवासी रामआसरे का पुत्र रामू जो कुछ दिनो से घरेलू कलह के चलते मानसिंक तनाव में था आज दोपहर उसने जान देने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 




सर्प दंश से वृद्ध की मौत 

फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा मजरे एैझाी में बुधवार की रात दुकान में बैठे साठ वर्षीय वृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कोटवा मजरे एैझी गांव निवासी स्व. रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय का पुत्र अयोध्या पाण्डेय जो घर में परचून की दुकान रखे है रात लगभग साढे आठ बजे दुकान में ही बैठे सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दियां। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। 



सदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
 
फतेहपुर।खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गेरियां मे सदिग्ध परिस्थितियो मेे 21 वर्षीय विवाहिता की मौत हेा गयी। वही मृतका के पिता ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार आलमपुर गेरिया गांव निवासी सोनू की पत्नी मनीषा देवी की बुधवार की शाम सदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दियां पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता मनोज राजपूत ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग न पूरी होने पर मारने पीटने के बाद गला दबाकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है।


चार को सर्प ने डसा 
फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्र्तगत युवती समेत चार लोगो की जहरीले सर्प ने डस लिया। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गांव  निवासी रामखेलावन की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू धरेलू कार्य कर रही थी इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। खागा कोतवाली के उकाधू गांव निवासी रामलाल का 45 वर्षीय पुत्र भोला सिंह खेत में काम कर रहा था इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। उधर असोथर थाना क्षेत्र के पतातापुर गांव निवासी गरीबे का 18 वर्षीय पुत्र शिवमोहन शौच के लिये जगंल जा रहा था जब वह खेतो के समीप पहुचा इसी बीच सर्प ने उसे डस लिया। जब कि किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी सर्वेश की 27 वर्षीय पत्नी अरूना देवी को सर्प ने डस लिया जानकारी होने पर परिजनो ने सभी को तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिंकित्सक ने अरूना की हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया। 


करंट से युवक झुलसा 

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव में घरेलू बिजली की चपेट मे आ जाने से 20 वर्षीय युवक झुलस गयां जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गयां जानकारी के अनुसार ग्राम सनगाव निवासी कासिंम का पुत्र मेराज आज सुबह मोबाइल चार्जर लगा रहा था इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गयां। उधर परिजनो ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में  भर्ती करा दिया। 
टिप्पणियाँ