लापता युवक का हत्यायुक्त शव गांव के बाहर जंगल से बरामद हुआ
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र कोर्रा कनक गांव के ही सुनसान जगह पर फिर से पड़ा मिला एक युवक का शव इसके पूर्व में भी मिल चुके हैं दो लड़कियों के साथ जांच उपरांत शिनाख्त कर मुजरिमों को भेजा जा चुका है जेल आपको बताते चले की मामला फतेहपुर जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव का है, जहां रोहित सोनकर पुत्र देशा सोनकर निवासी कोर्रा कनक का शव गांव के ही पंचायत भवन के रास्ते से जाते कुछ दूरी पर, जहां से घनश्याम डेरा जाते हुए एक ट्यूबवेल के नजदीक आज सुबह एक गांव के ही युवक रोहित का शव पड़ा मिला।बताया जा रहा है,कि रोहित लोटा लेकर शौच क्रिया हेतु सुबह अपने घर से निकला था, अज्ञात व्यक्ति के सूचना पर आनन-फानन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
वही माता-पिता का आरोप है,की रोहित को साजिशन शराब के साथ जहरीला पदार्थ पिलाया गया है!
वही रोहित का शव देखने के बाद से घर वालो का रो-रो बुरा हाल है,
वही पुलिस प्रशासन की मानें तो शव में किसी भी प्रकार का निशान नहीं है,आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बताई जा रही है,जोकि अधूरी हकीकत है!
हालांकि कोर्रा कनक क्षेत्र का यह पहला मामला नहीं है, यहां इससे पहले भी गांव के ही एक लड़की का शव पड़ा मिला था, जिसके जांच उपरांत मुजरिम को जेल भेजा जा चुका है, वा हुसैनगंज क्षेत्र की एक लड़की का शव मिला था जिसके जांच उपरांत पुष्टि हुई कि वह एक नर्स थी जिसके बाद मुजरिम को एक वर्ष बाद जेल भेजा जा चुका है।
जिसके चलते गांव वा गांव के आस-पास के लोगो में भारी दहशत भरी हुई है!,अब देखना यह है कि जांच उपरांत क्या हकीकत सामने आती है...?