शहीद स्थल में तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
अमौली (फतेहपुर)। देशभर में स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ को लेकर "आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया वहीं जहां एक तरफ देश की आजादी को लेकर अपने जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और हर 'घर तिरंगा अभियान'के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हर स्कूल,कॉलेज और घर पर फहराने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया इसी के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं आज 75 वे स्वतंत्र दिवस पर शुभ अवसर पर अमौली क्षेत्र के सठिगवां गांव के अमर शहीद विजय कुमार पाण्डेय को आईटीबीपी के जवानों द्वारा झंडारोहण कर श्रद्धांजलि समर्पित की गई इस मौके पर शहीद के पिता कृष्णा कुमार पाण्डेय मां सरिता पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, अमित पांडेय, धर्मेंद्र प्रेम कुमार, मयंक , अनूप शुक्ल, व चांदपुर थाना प्रभारी किशन सिंह अपने जवानों के साथ मौजूद रहे।