खेलकूद प्रतियोगिता में रामा डिफेंस एकेडमी ने हासिल किए सबसे ज्यादा पदक।
फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा किया गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारा अंडर 16 एवं अंडर 20 व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 100, 200,400 व 800 मीटर रेस के इवेंट में कराए गए। जिसमें रामा डिफेंस एकेडमी राधानगर अंदौली पुलिया ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाया। रामा डिफेंस एकेडमी के खिलाड़ियों ने 11 ट्रॉफी जीतकर अपने कोच सागर, सहायक कोच दिवाकर, एकेडमी संचालक नितेश, सहायक संचालक शिबू शर्मा एवं अध्यापक दिनकर अवस्थी का नाम रोशन किया। इसमें मुख्य रूप से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी प्रियंका, उन्नति, नितेश, कपिल, आयुष, अभिषेक व अन्य बच्चों ने ट्राफी अपने नाम की।