औंग थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा मादक पदार्थ
फतेहपुर।औंग थाना अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ वैसे तो कई बड़ी कार्रवाइ प्रशासन के द्वारा किए जाने के बावजूद तस्करों का नेटवर्क पूरी तरह से टूटने के बजाय नए गठजोड़ के चलते मादक पदार्थ कारोबार फल फूल रहा है। जिसके चलते बेरोजगार युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। रोजमर्रा के दिहाड़ी मजदूर भी इससे अछूते नहीं हैं गाढ़ी मेहनत की कमाई को धुंआ में उड़ाते टैक्सी चालक, व नशे की गिरफ्त में ग्रामीण गली कूचे में धुंआ उडाते देखें जा सकते हैं। इन दिनों थाना क्षेत्र के दुर्गा गंज चौराहे के समीप, शिवराजपुर में बजाय के समीप, छिवली में नेशनल हाईवे nh2 के किनारे एक दुकान से मादक पदार्थ बिक्री का कारोबार चरम पर है।
इस बावत औंग प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती से फोन से सम्पर्क करनें का प्रयास किए जानें पर फोन नही उठा खबर लिखे जानें तक।