आईटीआई रोड में आने वाली बसों पर रोक लगाने के लिए नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। रोड में बसों के आवागमन के रोकथाम के सन्दर्भ में मुख्यालय के जी टी रोड़ शांतिनगर ज्वालागंज में रोडवेज कार्यशाला व बसस्टैंड आवंटित व संचालित है,कार्यशाला में विभाग का पेट्रोल पंप आवंटित है,जहा से सरकारी वाहनों के फ्यूल की आपूर्ति की जाती रही है,परन्तु विगत कुछ दिनों से रोडवेज की समस्त बसे फ्यूल डलवाने आई टी आई रोड स्थित पेट्रोल पंप में आने लगी है जहा नियमित हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल कोचिंग आदि के लिए आवागमन करते है,स्थानीय व्यापारी व नागरिक परिवार के साथ दिनभर उपरोक्त सड़क से निकलते रहते है रोडवेज बसों के दिनभर घनी आबादी में प्रवेश से बाधित यातायात सहित दुर्घटना सहित जनक्षति की आशंका बनी रहती है जबकि रोडवेज कार्यशाला के निकट अनेको पेट्रोल पंप आवंटित है अतः घनी आबादी में बसों का प्रवेश उचित नही,अतः विनम्र निवेदन है घनी आबादी में रोडवेज बसों के आवागमन की रोक लगाने की कृपा करे। इसके अलावा ज्वालागंज रोडवेज बसस्टैंड पर श्री हनुमान मन्दिर निर्माणित है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे के कर कमलों द्वारा की गई थी, मंदिर के निकट रोडवेज द्वारा प्रसाधन सुविधा का आवंटन है जो मन्दिर के भक्तों की आस्था को ठेस पहुचाते भारी दुर्घन्ध से परेशान करता है इस मौके पर किशन मेहरोत्रा श्रवण कुमार दीछित,मोहित गुप्ता अतुल भारतीय,खेमराज राजेश कुमार, राहुल मौजूद रहे।