आकाशीय बिजली गिरने से फिर हुई है किसान की मौत
बांदा - बुंदेलखंड में किसानों के लिए तो इस साल की बारिश खुशी के बजाय गमों की ओर ले जा रही है
बुंदेलखंड राज्य के अंतर्गत हर दिन कहीं ना कहीं बिजली गिरने से कई लोगो की मौत हो चुकी है हर दिन कहीं ना कहीं बिजली गिरती हो कहीं ना कहीं कोई ना कोई किसान बिजली गिरने से मर रहा है ऐसी ही घटना
आज बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के ग्राम पंचायत मोहतरा के और सरपुरवा के एक गरीब किसान रामस्वरूप यादव पुत्र शहदी जो पीड़खर माइनर किनारे खेत की आर में बैठकर के अपनी जानवर चरा रहा था पास में ही अपने खेतों में पानी लगाए हुए थे
सुबह से मानसून सही था इसलिए किसी भी घटना की आशंका नहीं थी
कि अचानक करीब 1:00 बजे बादल जोरदार बारिश होने लगी इसी दरमियान अचानक रामस्वरूप यादव के पास जो आवास के साथ बिजली गिरी जिससे रामस्वरूप यादव वहां से करीब 10 फीट दूर जा गिरा और मौके में ही दम तोड दिया स्कूल से पढ़ कर बच्चे अपने घर जा रहे थे की उनकी नजर रामस्वरूप के ऊपर पड़ी तो बच्चे घबरा गए और दौड़ते हुए जाकर के उनके परिजनों को अवगत कराया परिजन मौके पर पहुंचकर जब देखा तो रामस्वरूप दम तोड़ चुके थे इसके बाद धीरे-धीरे लोग वहां एकत्रित हुए और अतर्रा कोतवाली को सूचना दी गई सूचना पाते ही मौके पर थाना प्रभारी अनुप दुबे तथा सहयोगी मनीष मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया इधर खबर मिलते ही नारायणी विधायक ओम मणि वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गई और परिवार वालो के साथ मिल शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया