सावन के तीसरे सोमवार में शिवालयों में श्रद्धालुओं ने लगाए हर हर महादेव के नारे

 सावन के तीसरे सोमवार में शिवालयों में श्रद्धालुओं ने लगाए हर हर महादेव के नारे



फतेहपुर।सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर जयकारों से गूंजते रहे। भोर पहर से श्रदालु जलाभिषेक करने पहुंचे शहर के सिद्ध पीठ ताम्वेश्वर समेत कई मन्दिरो में कावडियों के हर हर महादेव के नारे गूँजते रहे  कावड़ियों के लिए प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश कराने की अलग से व्यवस्था कराई थी सिद्धपीठ शिव मंदिरों में भक्तों की चार बजे से मंदिरों के द्वार खोले दिए गए श्रदालुओ ने शिवलिंग पर विधि विधान से साथ पूजन अर्चना की, लालपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ जुटी  दोपहर बाद जलाभिषेक किया। गाजीपुर के रूरेश्वर, जागेश्वर मंदिरों में भोर पहर से घंटे घनघनाते रहे। कावड़ियों का जत्था निकला।सावन के तीसरे सोमवार को मन्दिरो में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई दोपहर बाद तक कतार बद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ जलाभिषेक करके मंदिरों में दर्शन किए इस दौरान मेले का भी लुफ्त उठाया।

टिप्पणियाँ