पोषण पाठशाला का वेबकास्ट किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि पोषण पाठशाला का वेबकास्ट आयोजन किया गया । जिसमें पोषण विशेषज्ञ डा० रूपाली दलाल (एम०डी०आई०आई०मुम्बई) डा ० दीपाली फॉलगडे, पोषण विशेषज्ञ (आई०बी०सी०एम) डा० प्याली भट्टाचार्या (पीडियाट्रिक एस.पी.जी.आई. लखनऊ), डा0 देव जी (सलाहाकार पीडियाट्रिक एवं पोषण ) द्वारा" सही समय पर सही ऊपरी आहार की शुरूआत" विषय पर समस्त को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । वेबकास्ट में जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, तथा परियोजना कार्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समस्त मुख्य सेविकाएं एवं 2463 आगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं 44334 लाभार्थियों व उनके अभिभावक द्वारा उपस्थित होकर पोषण पाठशाला में दी जाने वाली जानकारी को सुना गया।