मकदूमपुर का प्राचीन मंदिर अपनी जर्जर स्थित पर बहा रहा आंसू
मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर प्रशासन से नहीं मिल रहा सहयोग
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के विकासखंड बहुआ के ग्राम पंचायत मकदूमपुर मे मोटे राम बाबा के लगभग 15 वर्षों से अर्ध निर्मित पड़े मंदिरों एवं मोटे राम बाबा के मंदिर की रंगाई, पुताई, मंदिर के अंदर पत्थर अभी तक लगाने के लिए आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग की लोगों से अपील की गयी। जानकारी के मुताबिक यह प्राचीन मंदिर काफी समय से अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है जिसका सुंदरीकरण व मरम्मती करण अभी तक नहीं हुआ है। मंदिर की जगह स्थित देखकर ग्रामीणों ने स्वयं एक दूसरे के सहयोग से मंदिर की यथा स्थिति को सुधारने का प्रयास करना शुरू कर दिया है मंदिर जीर्णोद्धार की इस पहल में ग्राम पंचायत के ही देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव (देवेंद्र लाला) की तरफ से 1000 ईटों के सहयोग की बात कही गयी, तथा ग्राम पंचायत के अति निर्धन राम चंद्र (पप्पू पासी) की तरफ से 250 ईटों का सहयोग किया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जाति धर्म भेदभाव से परे होकर अमीरी गरीबी को एक तरफ रख कर जिससे जो बन पड़ रहा है वह सहयोग करने के लिए तत्पर है। मंदिर जीर्णोद्धार के लिए बुलाई गई बैठक ग्राम प्रधान राज कुमार प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्राम वासियों की उपस्थिति में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने सहयोग देने की बात कही जिसमे मुख्य रूप से राजू सिंह, रीपू श्रीवास्तव, एड.राजन सिंह, राजकमल,संजय शुक्ला,महेश आदि लोग उप स्तिथ रहे।