विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक गुट की हुई बैठक

 विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक गुट की हुई बैठक



समस्या हल ना होने पर आंदोलन की दी गई चेतावनी


बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गए जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि समस्याएं हल नहीं होगी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई जिसमें नगर और क्षेत्र की जर्जर मुख्य मार्गों पर नाराजगी जाहिर की गई कहा गया कि सड़कों में गहरे करते हैं इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है कई बार मांग की गई कि जर्जर सड़क बनवाई जाए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है बैठक में 12 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास का भी मुद्दा छाया कहा गया कि चुनाव के समय वादा किया गया था कि सरकार बनते ही अधूरा बाईपास बनवा दिया जाएगा लेकिन स्थिति गेहूं का त्यों बनी हुई है बैठक में काशीराम कॉलोनी का मुद्दा छाया रहा कहा गया कि तमाम अपात्र लोग कॉलोनी में रह रहे हैं उन्हें हटाया जाए और पात्र लोगों को कॉलोनी आवंटित किया जाए बैठक में जमीनों पर अवैध कब्जे का भी मामला उठाया गया कहा गया कि जमीनों में अवैध कब्जे बंद किए जाएं इस मौके पर यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा मलवा ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल महामंत्री बाबू सिंह के अलावा रामबहादुर गोलू राहुल झब्बू प्रसाद राजेश पटेल राम कुमार किशन कुमार घनश्याम विनोद रामप्रताप सविता आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ