लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन
प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
बिंदकी फतेहपुर।लखीमपुर खीरी प्रकरण के साथ क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा कहा गया कि बार-बार आश्वासन के बाद सरकार अपने वादे के अनुरूप काम नहीं कर रही और ना ही उनकी समस्याएं हल की जा रही हैं इसलिए धरना प्रदर्शन किया गया है और आगे भी धरना प्रदर्शन समय-समय पर होते रहेंगे।
शनिवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम तथा महासचिव नवल सिंह पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा को सौंपा गया जिसमें कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर लिखित सहमति समझौता हुआ था किंतु बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार द्वारा एक ही मांग को पूरा नहीं किया गया है जिसके चलते मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन में मांग की गई थी लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलकर मारने के लिए साजिशकर्ता अजय मिश्र टेनी को गृह राज्य मंत्री पद से हटा कर जेल भेजा जाए यह भी मांग की गई कि लखीमपुर खीरी कांड में जेल में बंद किसानों को तत्काल रिहा किया जाए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी तौर पर अनिवार्य बनाए जाने की मांग की गई कहा गया कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में दर्ज मुकदमे किसानों के वापस लिए जाएं इसके अलावा क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने की भी मांग की गई कहा गया कि जगह-जगह सड़क जर्जर है सड़क में गड्ढे हैं सड़क बनवाने का काम किया जाए विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा मनमानी की जा रही है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए धरना प्रदर्शन में कहा गया कि किसान यूनियन के कार्यकर्ता मोईद अहमद निवासी बैरमपुर ने अपने प्रधान से आरटीआई के तहत विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा था जिसके चलते प्रधान ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पर उल्टा मुकदमा दर्ज करा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता कप्तान सिंह यादव ज्ञानेंद्र पटेल हीरालाल प्रजापति राहुल उमराव मोईद अहमद चंद गोविंद दुबे अजीत जयसिंह राधेलाल रतिराम परशुराम मनोज सुरेश शुभम नदी इंद्रपाल कुर्ती बुद्धि लाल शिव कुमार पांडे।