ग्रामीण ने लगाया पुलिस पर लूट का आरोप
पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर की शिकायत
ग्रामीण का आरोप 119000 नकद और करीब दो लाख के जेवर लूट ले गई पुलिस
फतेहपुर। जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक ग्रामीण ने अपने घर पर पुलिस द्वारा घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण का कहना है कि गाजीपुर पुलिस द्वारा हमारे घर में ना रहने पर लूटपाट की गई है। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत देने एसपी आफिस भी पहुंचा है।
मामला गाजीपुर थाने के खेसहन गांव का है। यहां के निवासी बद्री सिंह का कहना है कि वहएक परचून दुकान का दुकानदार किसी तरह उसी दुकान कमा करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। 30 जुलाई् को वह अपने परिवार को लेकर के सरकी चला गया था। घर मे अपनी एक साली रानी देवी को देख भाल करने के लिये अकेले छोड़ कर चला गया था। बद्री ने बताया कि गाजीपुर थाना की पुलिस दोपहर के करीब ग्रुप बनाकरघर में जबरन दरवाजा खुलवा करके घुस गये और कहा कि तुम्हारे घर बदमाश छिपे हुये हैं।
पीड़िता की साली ने किया विरोध तो एक किनारे बैठाया
जब बद्री की साली रानी ने इसका विरोध किया तो पुलिस वाले एक महिला सिपाही से पकड़ा करके उसको घर से बाहर निकाल दिया और इसके बाद मकान मे रखा हुआ सामान बक्सा व आलमारी खोल करके सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया और बक्सों मे रखा 1,19,000 रु० नगद व सोने चांदी के जेवरात एक जंजीर वजन 20 ग्राम दो अंगूठी सोने की वजन 10 ग्राम, एक मंगलसूत्र वजन 5 ग्राम व चांदी के पायल एक जोड़ी लगभग 1,70,000 रुपए का सामान लूटा और बाद मे मेरी साली को लेकर के घर के अन्दर घुमाकर के उसका पूरा मोबाइल से वीडियो भी बनाया। साली को धमकी दे गये कि अगर कही उपर शिकायत करोगी तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देगें। बद्री का कहना है कि डर के मारे थाना गाजीपुर नहीं जा सका है। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोप निराधार जांच कराई जाएगी: थानाध्यक्ष