सात दिवसीय आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का अंतिम दिन
फतेहपुर।सात दिवसीय आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का अंतिम दिन कृषि विज्ञान केंद्र, थरियांव, फतेहपुर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप कुमार ग्राम प्रधान रामपुर थरियांव एवं समस्त वैज्ञानिक गण और जनपद के कृषकों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉo नौशाद आलम ने सब्जी उत्पादन तकनीकी एवं नर्सरी प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी, इसके अलावा उन्होंने पशुबिछावन को जैविक खाद में प्रयोग करने पर भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि के ज्ञान का केन्द्र है। कृषकों को यहां अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं को लेकर आना चाहिए जिससे कि उनके उत्पादन में वृद्धि हो और समस्याओं का समाधान प्राप्त हो। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉo जगदीश किशोर ने कृषकों को संबोधित करते हुए पौधशाला सुरक्षा के विभिन्न जैविक तरीक़े बताए जिससे आय में अधिक वृद्धि हो सकें। गृह विज्ञान की वैज्ञानिक डॉo अलका कटियार ने सब्जी उत्पाद के विभिन्न तरह के प्रयोगों एवं उपयोगिता पर जानकारी दी। मौसम वैज्ञानिक डॉo वसीम खान ने मौसम के अनुसार सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं डेयरी प्रबंधन पर जानकारी दी।