अज्ञात शव की शिनाख्त

 अज्ञात शव की शिनाख्त 



फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत चार दिन पूर्व अचेत अवस्था में 50 वर्षीय अधेड को उपचार केे लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भतीजा धर्मेन्द्र ने शिनाख्त करते हुए मुन्ना पुत्र स्व0 सुन्दर निवासी अहरीपर थाना खागा के रूप में करते हुयें बताया कि चार दिन पूर्व वह घर से लापता हो गये थे काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा उसने बताया कि उसके चाचा शराब पीने के साथ- साथ अविवाहित थे शराब के चलते उन्होने घर के सारे जेवर भी बेच दिया था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र