जनपद न्यायालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक ने बताया कि जनपद न्यायालय में आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें भारी संख्या में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का द्वितीय चरण जनपद न्यायालय में स्थिति सभागार में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता संतोष राय माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा की गयी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला जज ने नैतिक, सुचिता और नौतिक कर्तव्य पर बल देते हुये कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि हमे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने के लिये बड़े पद पर अथवा कार्यक्रम की आवश्यकता हो, प्रत्येक व्यक्ति जो जहां पर भी कार्यरत है वो अपने कार्य को निष्ठा एवं पूर्ण नैतिकता के साथ सम्पन्न करे तो इस प्रकार भी हम राष्ट्र का निर्माण में भागीदार बन सकते हैं ।
कार्यक्रम में न्यायिक परिवार के सदस्य मो० अहमद खान5, राजेश्वर शुक्ला, पंकज पाण्डेय, प्रमोद रायजादा (एडवोकेट ) मनोज गुप्ता समेत कई लोगों में अपने - अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्यायिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, विनोद कुमार चौरसिया, रविकांत, जुनैद मुजफ्फर,विनय तिवारी, श्रीमती नित्या पाण्डेय, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती मंजू कुमारी,राज बाबू, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती रोमा गुप्ता, श्रीमती अमीय भाषिनी, रजत कुमार यादव, रोहित शाही, अरूण यादव, प्रशान्त, मनोज भास्कर, श्रीमती प्रीती यादव, बुद्धराज सिंह (एडवोकेट) सहित भारी संख्या में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे ।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन न्यायिक अधिकारी महेन्द्र सिंह पासवान द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संयोजन अपर जिला जज अखिलेश पाण्डय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रोमा गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में संचालक द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।