सड़क हादसे में मासूमों समेत पॉच घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसे के दौरान मासूमों समेत पॉच लोग घायल गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र धनसीनपुर गांव निवासी भल्लू की 21 वर्षीय पत्नी सुनीता अपनी आठ माह की पुत्री सुभी के साथ शहर बाइक द्वारा अपने पति के साथ आई थी। बताते है कि सुबह लगभग 10ः30 बजे गांव वापस जाते समय जैसे ही ये लोग शहर क्षेत्र के तपस्वीनगर मण्डी के पास पहुंचे तभी अचानक चलती बाइक से सुनीता पुत्री समेत नीचे गिर पड़ी और मॉ बेटी घायल हो गई। इसी प्रकार जाफरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी स्व0 बुद्धीलाल का 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप अपने तीन वर्षीय पुत्र सुधीर व चार वर्षीय पुत्री सुहानी के साथ मोटरसाइकिल द्वारा शहर रिश्तेदारी में आया था। आज सुबह वापस लौटते समय बाइक जब बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे विक्रम से भिड़न्त हो गई जिससे पिता पुत्र व पुत्री घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ प्रदीप की हालत गंभीर बनी है।
सड़क हादसे में युवक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच-02 में सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 नम्बर एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी है।
संदिग्ध अवस्था में युवती की ट्रेन से कटकर मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुधरौली के समीप सोमवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुधरौली गांव निवासी स्व0 छोटेलाल की पुत्री रचना पाल की सोमवार की शाम संदिग्ध अवस्था में ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थर पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा शैलेन्द्र पाल ने घटना के बाबत बताया कि उसकी भतीजी चार वर्ष पूर्व अपने रिश्तेदारी में कानपुर जनपद के गांव परास थाना घाटमपुर गई थी तभी उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। चाचा ने बताया कि कल शाम वह व्यक्ति गांव आया था तभी मृतका की चचेरी बहन व भाई ने दोनों को बातचीत करते देख लिया था। आत्मग्लानी के चलते रचना पाल खेतों से होते हुये रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उधर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
युवक ने खाया जहर
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा में मंगलवार की दोपहर मामुली विवाद को लेकर 26 वर्षीय युवक ने जहरील पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेता अवस्था में उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सौंरा गांव निवासी जय नारायण का पुत्र रवि कुमार ने आज दोपहर घर में हुये मामूली विवाद के बाद जान देने के इरादे से जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
अपराधी प्रवृत्ति के 12 लोगों पर पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने दर्जनभर लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जहानाबाद थानाध्यक्ष एक, किशनपुर एक, जाफरगंज एक, ललौली चार तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने पॉच लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
ट्रेन की चपेट में आने से लड़की की मौत
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के कुकुरा गांव के समीप खेतों से घर वापस लौट रही रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही शुरू कर दिया। खागा कस्बे के नई बाजार मुहल्ला निवासी विजय बहादुर मौर्य की 17 वर्षीय प्राची खेतों से घर लौटते समय डाउन लाइन के बीच में रेलवे लाइन पार करते समय अचानक किसी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गयी। बताया जाता है कि विजय बहादुर मौर्या के खेत कुकरा गांव के समीप रेलवे लाइन के उस पार है। जिसे खेत देखने उक्त लड़की गई हुई थी और वहां से सायं करीब 6ः30 बजे घर वापस लौट रही थी। तभी डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में बारिश के चलते पानी भर गया था। जिसके कारण वह रेलवे किनारे किनारे आ रही थी जैसे ही रेलवे लाइन की पटेरिया पार करने लगी अचानक ट्रेन आ जाने से चपेट में आ गयी। और इन्होंने बताया कि मां शुशीला का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाहिया शुरु कर दिया।