08 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 08 पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सु0घोष थानाध्यक्ष एक, जहानाबाद दो, कल्यानपुर एक, गाजीपुर तीन तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


छत ढही, वृद्ध की मौत


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोनिहा में बीती रात छत ढह जाने से एक लगभग 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोनिहा निवासी स्व0 श्याम लाल का पुत्र कालीदीन बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था तभी बारिश के दौरान अचानक छत ढह गई जिसके मलबे के नीचे वृद्ध दब गया। शोर शराबा सुनकर मौके में पहुंचे परिजन व आस पास के लोगों ने जल्दी जल्दी मलबे को हटाया तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रेन से अज्ञात वृद्ध की मौत


फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी है।


सड़क हादसे में दो सिपाही घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर पावर हाउस के समीप शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से डायल 112 में तैनात दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार डायल 112 में तैनात का0 विजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह उम्र 45 वर्ष व का0 शिवाकान्त तिवारी पुत्र विमल तिवारी आज सुबह लगभग 11 बजे बाइक से सरकारी काम से जा रहे थे जैसे ही ये लोग राधा नगर पावर हाउस के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल सिपाहियों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ विजय की हालत नाजुक बनी है।


महिला को सर्प ने डसा


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसई में गुरूवार की शाम जंगल से घर वापस आ रही 40 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सरसई गांव निवासी चन्द्रभान सिंह की पत्नी मालती देवी गुरूवार की शाम जंगल से घर वापस आ रही थी इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


अनियंत्रित बाइक गिरी, दो घायल


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बांदा सागर रोड़ में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उमरापुर भादर गांव निवासी रामलाल का 36 वर्षीय पुत्र अरविन्द अपने साथी लक्ष्मीकान्त 35 के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही ये लोग गांव से बांदा सागर रोड पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दोनों घायल हो गये। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


पानी में डूबकर युवक की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर में गुरूवार की दोपहर पानी में डूबने से एक लगभग 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के रामनगर  निवासी शिवमंगल का पुत्र पप्पू गुरूवार की दोपहर गांव के समीप स्थित तालाब में गिर गया, अधिक पानी होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर  मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ