युवक का नाजुक अंग काट डालने के मामले में महिला समेत तीन को 10 साल की कैद, 60 हजार जुर्माना

 युवक का नाजुक अंग काट डालने के मामले में महिला समेत तीन को 10 साल की कैद, 60 हजार जुर्माना         



न्यूज़।रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर युवक का नाजुक अंग काट डालने के मामले में एडीजे तृतीय अभय श्रीवास्तव ने महिला समेत तीन लोगों को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की कैद व 60 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने जुर्माने की रकम से 50 हजार रुपये घायल हुए युवक को देने का आदेश दिया है। मामला मोतिगरपुर थाने के सरैया गांव से जुड़ा है।सरैया गांव निवासी रत्नेश कुमार पांडेय उर्फ लल्ला का गांव के ही तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। 27 मार्च 2015 की रात रत्नेश अपने घर से गांव में ही स्थित काली माता के स्थान पर श्रीरामचरितमानस का पाठ करने गया था। वहां से रात में घर वापस नहीं लौटा था। दूसरे दिन सुबह आठ बजे गांव के पास स्थित नहर के किनारे रत्नेश खून से लथपथ घायल अवस्था में पाया गया था।उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया था कि आरोपी तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा, अनिल सिंह व किस्मतुल निशां ने धारदार हथियार से मारकर उसका नाजुक अंग काट डाला है। पुलिस ने रत्नेश के पिता गया प्रसाद पांडेय की तहरीर पर आरोपियों तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा, अनिल सिंह व किस्मतुल निशां के खिलाफ धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के अभियोग में मुकदमा दर्ज किया था।

मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी क्रिमिनल रामअचल मिश्र ने पांच गवाहों को कोर्ट में पेश किया। एडीजे तृतीय अभय श्रीवास्तव ने आरोपियों तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा, अनिल सिंह व किस्मतुल निशां को दोषी मानते हुए 10 वर्ष की कैद व 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाकर जेल भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने जुर्माने की रकम से 50 हजार रुपये पीड़ित रत्नेश कुमार पांडेय को देने का आदेश दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र